आज आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का सातवा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 206 रन बनाए और गुजरात टाइटंस के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा था. गुजरात टाइटंस इसके आस पास भी नहीं रही. बता दें कि चेन्नई की ये इस सीजन की दूसरी जीत है.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत शानदार रही थी. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 32 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की. इसमें से रचिन का योगदान 20 गेंद में 46 रन का रहा. इस दौरान रचिन ने छह चौके और तीन छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 230 का रहा.
अजिंक्य रहाणे फिर फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने कप्तान ऋतुराज के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी निभाई. रहाणे 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. ऋतुराज बतौर कप्तान अपने पहले अर्धशतक से चूक गए. वह 36 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शिवम दुबे का तूफान आया. उन्होंने आते ही आर साई किशोर की गेंद पर छक्का जड़ा. शिवम ने मात्र 22 गेंद पर आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक लगाया. हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. दुबे ने 23 गेंद में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली.
दुबे ने डेरिल मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई. दुबे के आउट होने पर यूपी के समीर रिजवी बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने भी छोटी मगर उपयोगी पारी खेली. आईपीएल करियर की अपनी पहली ही गेंद पर रिजवी ने दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 स्पिनर राशिद को छक्का जड़ा. इसके बाद इसी ओवर में एक और छक्का जड़ा. वह छह गेंद में दो छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल 20 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, जडेजा तीन गेंद में सात रन बनाकर रन आउट हुए. गुजरात की ओर से राशिद ने दो विकेट लिए. वहीं, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
गुजरात टाइटंस की पारी
शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा बल्लेबाजी के मैदान में उतरे. शुभमन गिल ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया लेकिन वह मगज 8 रन बनाकर हो गए. दीपक चाहर ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया. वहीं ऋद्धिमान साहा ने भी केवल 21 रन बनाया. इसके बाद डेरिल मिचेल ने विजय शंकर को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया. माही ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. डेरिल 12 रन बना सके.
तुषार देशपांडे ने डेविड मिलर को रहाणे के हाथों कैच कराया. वह 16 गेंद में 21 रन बना सके. इसी के साथ तुषार ने आईपीएल का 100वां विकेट लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन.
कमेंट