लोकसभा 2024 के चुनाव 19 अप्रेल से 1 जून तक 7 चरणों में होने हैं और इसके परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे. देश भर के विभिन्न राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी पार्टी का अभियान भी शुरू कर दिया है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने 6 तो राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की 7 लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने अब तक कुल 405 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, वहीं कांग्रेस ने कुल 195 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. आइए जानते हैं देश भर की हॉट सीट पर भाजपा और कांग्रेस की क्या स्थिति है और इन सीटों पर क्या सियासी समीकरण हैं…
वाराणसी में पीएम मोदी Vs अजय राय
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अजय राय को टिकट दी है. वहीं भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया. अजय राय ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से पीएम मोदी को चुनौती दी थी लेकिन दोनों बार हार गए थे.
गांधीनगर में गृह मंत्री अमित शाह Vs सोनल पटेल
कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हाई-प्रोफाइल गांधीनगर सीट के लिए सोनल पटेल को चुना है, जिन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में उतारा है. सोनल पटेल महाराष्ट्र की कांग्रेस सह-प्रभारी हैं और गुजरात महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गांधीनगर से सीजे चावड़ा को मैदान में उतारा था, लेकिन शाह से 5.57 वोटों से हार गए थे. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने विजयपुर सीट से जीत हासिल की. हालाँकि, उन्होंने जनवरी में गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया.
राजनांदगांव में संतोष पांडेय Vs भूपेश बघेल
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के शंखनाद के साथ ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर नाम का एलान कर दिया था. भाजपा ने राजनांदगांव-कबीरधाम लोकसभा सीट से संतोष पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. संतोष पांडेय कवर्धा के रहने वाले हैं. संतोष पांडेय ने राजनांदगांव से 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस ने भी 8 मार्च को अपनी पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया. बता दे कि भूपेश बघेल की पाटन निर्वाचन क्षेत्र में मजबूत पकड़ है. यहां से वह कई बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.
कोटा में ओम बिरला Vs प्रह्लाद गुंजल
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी छठी सूची में राजस्थान के कोटा से प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा है. प्रहलाद गुंजल कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए है. वहीं भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में ही कोटा से ओम बिरला को टिकट दे दी थी. इस सीट पर कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही है.
छिंदवाड़ा में नकुल नाथ Vs विवेक बंटी साहू
कांग्रेस ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से टिकट दिया है. नकुल नाथ ने 26 मार्च को अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया है. छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. साहू के पास सार्वजनिक सेवा में व्यापक अनुभव है और उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत Vs वैभव गहलोत
राजस्थान के जोधपुर में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से दो बार से सांसद हैं. उन्होंने 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 2.74 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से हराया था. जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है. भाजपा ने इस बार भी यहां से शेखावत को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है. वह इस समय कांग्रेस में प्रदेश महासचिव हैं. वैभव गहलोत को पार्टी ने इस बार जालोर-सिरोही सीट से उम्मीदवार बनाया है.
बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल Vs गोविंद राम मेघवाल
बीकानेर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल (शुक्रवार) को वोटिंग होगी. दलित नेता और मोदी मंत्रिमंडल के प्रमुख चेहरों में से एक अर्जुन राम मेघवाल 2009 से बीकानेर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न मुद्दों को लेकर अनेक बड़े किसान आंदोलन हुए हैं. ब्राह्मण और अनुसूचित जाति यहां के प्रमुख मतदाताओं में से हैं. भाजपा ने इस बार फिर अर्जुन राम मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने पिछली गहलोत सरकार में मंत्री रहे गोविंद राम मेघवाल को टिकट दिया है.
जयपुर से मंजू शर्मा Vs प्रताप सिंह
जयपुर में 19 अप्रैल (शुक्रवार) को पहले चरण में वोटिंग होगी. राज्य की राजधानी होने के चलते जयपुर को लोकसभा की ‘वीआईपी सीट’ माना जाता है. भाजपा के रामचरण बोहरा यहां से दो बार से सांसद हैं. आमतौर पर इसे भाजपा की सीट माना जाता है. बीजेपी ने इस हाई प्रोफाइल सीट जयपुर शहर से ब्राह्मण महिला चेहरे पर दांव खेला है. बीजेपी की तरफ से मंजू शर्मा चुनाव मैदान में हैं. मंजू शर्मा हवा महल के पूर्व विधायक और बीजेपी के दिग्गज नेता स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की बेटी है. कांग्रेस ने इस सीट पर राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनाव मैदान में उतारा.
कमेंट