Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारियों के बीच महाराष्ट्र में I.N.D.I. अलायंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने I.N.D.I. अलायंस के साथ गठबंधन तोड़ दिया है. VBA ने लोकसभा 2024 का चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है और 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है.
सीट शेयरिंग की वजह से फंसा पेंच
बता दें कि महा विकास अघाड़ी (MVA) ने VBA को 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था लेकिन वंचित बहुजन अघाड़ी 7 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी. ऐसे में VBA को 7 सीटें नहीं मिली तो प्रकाश आंबेडकर ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए. वहीं VBA ने नागपुर लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार ना उतारकर कांग्रेस के उम्मीदवार को सपोर्ट करने की बात कही है.
Maharashtra | Prakash Ambedkar's Vanchit Bahujan Aghadi claims nine Lok Sabha seats and announces candidates on eight seats pic.twitter.com/QTKAxLWXXx
— ANI (@ANI) March 27, 2024
कमेंट