दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका ने हाल ही में टिप्पणी की थी. हालांकि, अमेरिका को इस मामले में टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. बुधवार (27 मार्च) को भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की कार्यवाहक मिशन उपप्रमुख ग्लोरिया बेर्बेना (Gloria Berbena) को तलब किया.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को ग्लोरिया बेर्बेना और भारतीय विदेश मंत्रालय के बीच 40 मिनट तक मीटिंग चली और इस दौरान विदेश मंत्रालय ने आतंरिक मामले में हस्तक्षेप ना करने की बात कही. मंत्रालय ने अमेरिका की टिप्पणी पर कड़ा विरोध भी जताया.
जर्मनी के बाद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका द्वारा की गई टिप्पणी पर भारत ने अमेरिकी राजनयिक को तलब किया। #America #JoeBiden #ArvindKejriwal pic.twitter.com/kmJ5g3tRpU
— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) March 27, 2024
यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने की टिप्पणी तो भारत लगाई लताड़, कहा- आंतरिक मामलों में दखल बर्दाश्त नहीं
कमेंट