लोकसभा 2024 के चुनाव के बीच देश की राजनीति से ज्यादा चर्चा दिल्ली की राजनीति की हो रही है. दिल्ली शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इस मामले में ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था जहां कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार जेल से सरकार चलाने की बात कह रही है. हालांकि, इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने एक बड़ा बयान दिया है. एलजी ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान कहा, “मैं दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चेलेगी.”
यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करना अमेरिका को पड़ा भारी! विदेश मंत्रालय ने US अधिकारी को किया तलब
कमेंट