आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने केरल में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी टी वीणा और उनके स्वामित्व वाली आईटी कंपनी के साथ-साथ अन्य पर शिकंजा कसते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.
आपको बता दें कि सीएम विजयन की बेटी वीणा के खिलाफ एक मिनिरल फर्म के साथ गैरकानूनी लेन-देन के आरोप लगे हैं. इस मामले में SFIO की ओर से शिकायत दर्ज की गई थी. यह पूरा मामला आयकर विभाग की जांच में सामने आया था.
जांच में पता चला कि वर्ष 2018-19 के दौरान कोच्चिन मिनिरल्स रूटाइल लिमिटेड ने वीणा की कंपनी एक्सालोजिक्स सॉल्यूशन्स को 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जबकि उस समय ये IT फर्म कोई सर्विस मुहैया नहीं करवा रही थी.
टी वीणा के खिलाफ ईडी के इस एक्शन के बाद अब राज्य की राजनीति गरमा गई है. ईडी की कार्रवाई के बाद बीजेपी पिनाराई सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हो गई है.
कमेंट