मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पांच सीटों के लिए 183 उम्मीदवारों ने 229 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इन नामांकन पत्रों की छानबीन के बाद इन पांच संसदीय सीटों पर लड़ रहे उम्मीदवारों की संख्या का पता चल सकेगा. यह जानकारी प्रदेश चुनाव आयुक्त ने दी है.
जानकारी के अनुसार राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा. आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. आज शाम तक 229 आवेदन दाखिल किये गये हैं. पहले चरण में कुल 5 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा, जिसमें रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर शामिल हैं. इन पांच सीटों के लिए आज शाम तक बाजे गाजे के साथ नामांकन दाखिल किया गया. नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन तक रामटेक से 51, नागपुर से 62, भंडारा-गोंदिया से 49, गढ़चिरौली-चिमूर से 19 और चंद्रपुर से 48 सीटें दाखिल की गई हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट