Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा 2024 के चुनाव के तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी को हर रोज कोई ना कोई झटका लग रहा है. वहीं गुरुवार (28 मार्च) को देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने पार्टी छोड़ दी है. लोकसभा 2024 के चुनाव से ठीक पहले सावित्री जिंदल के इस्तीफा देने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
हाल ही में बेटे ने भी दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) के बेटे नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. ऐसे में अब सावित्री जिदंल के इस्तीफे के बाद से बीजेपी में उनके शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं. हालांकि, सावित्री जिंदल किसी पार्टी में जाएंगी इसकी आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
सावित्री जिंदल ने अपने आधिकारिक X हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है. हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूँगी.”
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: BJP ने नवनीत राणा को बनाया उम्मीदवार, महाराष्ट्र NDA में मचा बवाल
कमेंट