Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी चल रही हैं. इस बीच हरीश साल्वे (Harish Salve) समेत देश के 600 से अधिक वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) को एक पत्र लिखकर शिकायत की है कि एक विशेष ग्रुप के द्वारा देश की न्यायपालिका को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
अदालत के फैसलों को प्रभावित करने की हो रही है कोशिश
वकीलों ने CJI को लिखे चिट्ठी में कहा कि इस खास ग्रुप का काम अदालत के फैसलों को प्रभावित करने के लिए दबाव बनाना है. खासतौर पर ऐसे मामलों में जिनसे या तो कोई नेता जुड़े हुए हैं या फिर जिन पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लगे हैं.
वकीलों ने अपने चिट्ठी के माध्यम से न्यायपालिका की अखंडता को बनाए रखने के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ से इसके खिलाफ सुरक्षात्मक कदम उठाने की अपील की है.
कमेंट