Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच कांग्रेस को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इनकम टैक्स (IT) मामले में पार्टी की तरफ से दायर याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. गुरुवार (28 मार्च) को जस्टिस यशवंत वर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कांग्रेस की तरफ से दायर याचिका को खारिज करने का आदेश दे दिया.
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस ने अपने खिलाफ चार साल के लिए पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही पर आयकर विभाग के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि, अदालत ने 2014 से साल 2017 के पुनर्मूल्यांकन के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से दायर याचिका को खारिज करने का आदेश दे दिया है. जिससे पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपने खिलाफ चार साल के लिए पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही पर आयकर विभाग(IT) के आदेश को चुनौती दी थी। हाल ही में कोर्ट ने 2014 से 2017 वर्षों के पुनर्मूल्यांकन के खिलाफ कांग्रेस की याचिका…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
कमेंट