Tejas MK-1A: गुरुवार (28 मार्च) को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी में Tejas MK-1A की पहली सफल उड़ान पूरी हुई. Tejas MK-1A ने करीब 18 मिनट तक उड़ान भरी. बता दें कि हाल ही में इस विमान में DFCC यानी डिजिटल फ्लाई बाय वायर फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर लगाया गया था.
Tejas MK-1A की ये है विशेषताएं
Tejas MK-1A आकार में Tejas MK-1 के बराबर (43.5 फीट लंबाई, 14.5 फीट ऊंचाई) है लेकिन इसमें कुछ अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे उन्नत मिशन कंप्यूटर, डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर (DFCC Mk-1A), स्मार्ट मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले (SMFD), एडवांस्ड सेल्फ-प्रोटेक्शन जैमर, एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे रडार (AESA), और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट दी गई हैं.
यह विमान 2200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने की क्षमता रखता है. इसका कॉम्बैट रेंज 739 किलोमीटर तो फेरी रेंज 3000 किलोमीटर है. Tejas MK-1A के पास 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने की क्षमता है.
यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 0.43 प्रतिशत का उछाल
कमेंट