Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, सावित्री ने गुरुवार (28 मार्च) को कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल ने भी कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी और तभी से सावित्री जिंदल के भी पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. बता दें कि सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला मानी जाती हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उनके बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
बीजेपी ज्वाइन के बाद क्या कहा सावित्री जिंदल ने
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सावित्री जिंदल ने X हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, डॉ जे.पी. नड्डा जी के मार्गदर्शन और पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी एवं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी की अगुवाई में मुझे और मेरी पूरी टीम को आदर और सम्मान के साथ भारतीय जनता पार्टी व मोदी परिवार का सदस्य बनाया गया, जिसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व की बहुत आभारी हूं.”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं हरियाणा और हिसार के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने हमें इतना सम्मान दिया. हम सब मिलकर मोदी जी के “विकसित भारत” के सपने साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, डॉ जे.पी. नड्डा जी के मार्गदर्शन और पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी एवं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी की अगुवाई में मुझे और मेरी पूरी टीम को आदर और सम्मान के साथ भारतीय जनता पार्टी व मोदी… pic.twitter.com/SN9IEaq5am
— Savitri Jindal (@SavitriJindal) March 28, 2024
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने छोड़ी पार्टी
कमेंट