गाने की शूटिंग के दौरान दूसरे देश के सापों का इस्तेमाल करने के मामले में गुरुवार को गुरुग्राम के जिला अदालत ने बिग बॉस ओटीटी शो के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
यह आदेश अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत ने दिया है. अस मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी. इसी दिन बादशाहपुर थाना पुलिस इस मामले में अनुपालन रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.
दरअसल इस मामले में याचिकाकर्ता सौरभ गुप्ता ने बीते वर्ष अदालत में याचिका दायर कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता आधिनियम के तहत मामला दर्ज कराई थी.
गुरुवार को कोर्ट की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने दलील दी किगाने की शूटिंग के लिए जो अनुमती प्रशासन से ली गई थी उसमें दूसरे देशों के बारे में नहीं बताया गया था. इसके अलावा शूटिंग के लिए एक सकूल की अनुमती ली गई थी, लेकिन गाने की शूटिंग निर्माणाधीन भवन में की गई थी. दलीले सुनने के बाद अदालत ने बादशाहपुर थाना पुलिस को प्रासांगिक प्रावधान के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
कमेंट