बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी और उसके सहयोगी दल के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए ‘इंडिया आउट’ मुहिम चला रहे हैं. इस पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने विपक्ष को करारा जवाब दिया है.
बांग्लादेश के आजादी दिवस पर बोलते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चला रहे नेताओं से कहा कि जब वे अपनी पत्नियों द्वारा पहने जा रहे भरतीय साड़ियों को जला देंगे तो यह साबित हो जाएगा की वे सच में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट ‘द डेली स्टार’ के अनुसार पीएम हसीना के इस बयान से बांग्लादेश की राजनीति में भूचाल आने की संभावना है.
दरअसल, पिछले सप्ताह मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के सीनियर ज्वॉइंट सेक्रेटरी जनरल रुहुल कबीर रिजवी ने कहा था कि भारत बांग्लादेश के लोगों का नहीं, बल्कि शेख हसीना का समर्थन करता है. यही कारण है कि बांग्लादेश के लोग ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चला रहे हैं और भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं.
कमेंट