आईपीएल 2024 का नौंवा मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने कड़ा मुकाबले करते हुए जीत हासिल की है. 12 रन से उसने दिल्ली को रहा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली की टीम को 186 का लक्ष्य दिया था.
राजस्थान रॉयल्स की पारी
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे. यशस्वी जायसवाल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. तो वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे संजू सैमसन 30 रन के स्कोर पर आउट हो गए. जोस बटलर भी 11 रन ही बना सके. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन 14वें ओवर में बाउंड्री लाइन के पर खड़े ट्रिस्टन स्टब्स के द्वारा कैच का सिकार हो गए.
जबकि रियान पराग आज दमदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. यही नहीं उन्होंने शानदार खेलते हुए 45 गेंदों में 84 रन बनाए. पराग ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
186 रन के लक्ष्य का पीछा करने को दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैदान में उतरी. मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर पहले बैटिंग करने आए. मिचेल मार्श 12 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाने में कामयाब रहे. राजस्थान के खिलाफ डेविड वॉर्नर दमदार प्रदर्शन किया लेकिन वह अपना अर्धशतक जड़ने से एक रन दूर रह गए. ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में 28 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्तजे, ट्रिस्टन स्टब्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान.
कमेंट