Israel Airstrike in Syria: शुक्रवार (29 मार्च) को सीरिया में इजरायल ने एयरस्ट्राइक की. इस दौरान सीरिया के 36 जवानों ने अपनी जान गंवा दी. इस एयरस्ट्राइक में कई लोगों के बुरी तरह घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है. इजरायल के द्वारा किए गए इस हमले का खौफनाक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हिज्बुल्लाह ग्रुप को इजरायल ने बनाया था निशाना
इजरायल ने लेबनान की चरमंपथी समूह हिज्बुल्लाह ग्रुप को इस एयरस्ट्राइक के माध्यम से निशाना बनाया था. अलेप्पो शहर के दक्षिणी उपनगर जिब्रीन में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हिज्बुल्लाह ग्रुप के मिसाइल डिपो पर इजरायल ने हमला किया था. गौरतलब है कि अलेप्पो शहर सीरिया का सबसे प्रमुख शहरों में से एक माना जाता है. इस हमले में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस हमले को लेकर इजरायल के तरफ से अब तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
यहां देखें वीडियो-
انـ ـفـ ـجـ ـارات عـ ـنـ ـيـ ـفـ ـة مستمرة نتيجة اسـ ـتـ ـهـ ـداف #إسرائيلي لمستودعات صـ ـواريـ ـخ في منطقة #جبرين قرب مطار #حلب الدولي pic.twitter.com/rma5An5k56
— المرصد السوري لحقوق الإنسان (@syriahr) March 29, 2024
यह भी पढ़ें-रफाह में इजराइल ने किया हवाई हमला, गाजा में 50 बंदूकधारियों को मार गिराया, 14 आम नागरिकों की भी मौत
कमेंट