Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा 2024 के चुनाव के तैयारियों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-अजित) के नेता प्रफुल्ल पटेल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने क्लीन चीट दे दी है. प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ एअर इंडिया के विमान पट्टे से जुड़े 841 करोड़ के कथित घोटाले को CBI ने बंद कर दी. प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ अधिकारियों को किसी भी गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला जिसके बाद से CBI ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी.
गौरतलब है कि यूपीए में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल और एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अनियमितताओं का आरोप लगा था. जिसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से साल 2017 में सीबीआई ने जांच शुरू की थी. हालांकि, गुरुवार को सीबीआई ने एक विशेष अदालत में इसकी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी. उल्लेखनीय है कि जुलाई में अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल समेत 6 सीनियर नेता शरद पवार का साथ जोड़ एनडीए का हिस्सा बन गए थे.
यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की मौत पर राजनीतिक दलों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा?
कमेंट