Mukhtar Ansari: गुरुवार (28 मार्च) को माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मुख्तार पिछले 19 सालों से जेल में बंद था. उसके खिलाफ कुल 65 आपराधिक मामले दर्ज थे जिसमें से कई मामलों में उसको कोर्ट ने सजा भी सुना दी थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अपराध की दुनिया में केवल मुख्तार अंसारी ही नहीं बल्कि उसकी पूरी फैमिली संलिप्त रहा है.
यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की मौत पर राजनीतिक दलों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा?
मुख्तार के फैमिली पर दर्ज हैं 101 केस
माफिया मुख्तार अंसारी के फैमिली के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि कुल 101 केस दर्ज हैं. अकेले मुख्तार के खिलाफ 65 केस दर्ज हैं. जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, अपहरण, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट से लेकर एनएसए तक शामिल हैं. जिसमें से कई मामलों में मुख्तार को कोर्ट सजा सुना चुकी थी.
इसके अलावा मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) के खिलाफ 11 मुकदमें, भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) पर 7, भाई सिगबतुल्लाह अंसारी (Sigbatullah Ansari) पर 3, बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) पर 8, छोटे बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) पर 6 तो वहीं उसकी बहू निखत अंसारी (Nikhat Ansari) पर 1 मुकदमा दर्ज है.
यह भी पढ़ें-Mukhtar Ansari Death: तब हिल गई थी मुलायम सरकार! जब सेना से चुराई LMG का मुख्तार ने किया था सौदा
यह भी पढ़ें-माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद, जानिए किस मामले में मिली सजा?
कमेंट