Kriti Sanon: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की लड़ाई शुरू हो गई है. इस वक्त हर तरफ सियासी माहौल बना हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में भी अब धीरे-धीरे राजनीति की हवा चल रही है. जहां एक तरफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को भाजपा से लोकसभा टिकट मिल गया है. गुरुवार को अभिनेता गोविंदा (Govinda) ने सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी शिव सेना (Shiv Sena) में शामिल हुए हैं. वहीं अब दूसरी तरफ एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की राजनीति में आने की चर्चा शुरू हो गई है.
कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ (Crew) आज रिलीज हो गई है. फिल्म के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कृति से राजनीति में आने की उनकी इच्छा के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, “मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं है, मैं कभी इस बारे में नहीं सोचती कि मैं यह करूंगी जब तक मेरे अंदर से आवाज नहीं आ जाए और मैं उसके बारे में बहुत पैशनेट ना होऊं. अगर किसी दिन मेरे दिल में कुछ ऐसा आया कि मुझे कुछ और ज्यादा करना है, तो तब शायद मैं ऐसा सोच सकती हूं लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है.”
वर्तमान में लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ने वाली हैं. रामायण सीरीज के एक्टर अरुण गोविल मेरठ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की फिल्म ‘Maidaan’ का नया गाना ‘टीम इंडिया हैं हम’ हुआ रिलीज
कमेंट