Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च) को हार्ट अटैक से मौत हो गई. हालांकि, मुख्तार के मौत के बाद से कॉन्सपिरेसी थ्योरी उठ रही है कि उसे जहर देकर मारा गया है. मुख्तार के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ उसके समर्थक भी दावा कर रहे हैं कि उसे जेल में जहर दिया गया था. जिसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जब सवाल किया गया तो उन्होंने इस तरह के सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है.
‘बेबुनियाद है जहर देने की कॉन्सपिरेसी थ्योरी’- राजनाथ सिंह
शुक्रवार (29 मार्च) को एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जब मुख्तार अंसारी को जहर देने की कॉन्सपिरेसी थ्योरी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ये सब आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. अगर कोई इसकी जांच कराना चाहता है तो करा सकत है. मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.”
यह भी पढ़ें-Mukhtar Ansari Death: तब हिल गई थी मुलायम सरकार! जब सेना से चुराई LMG का मुख्तार ने किया था सौदा
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने आरोप लगाया है कि मुख्तार को जेल में धीमा जहर दिया जा रहा था. इससे पहले मुख्तार ने भी कोर्ट में कहा था कि उसे जेल के खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है. हालांकि, बांदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.
यह भी पढ़ें-Mukhtar Ansari Death: 3 राज्य, 65 मुकदमें… माफिया से एमएलए और जेल में अंत होने तक का सफर…
कमेंट