Mukhtar Ansari Postmortem Report: गुरुवार (28 मार्च) को माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. हालांकि, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से कॉन्सपिरेसी थ्योरी उठ रही है कि उसे जहर देकर मारा गया है. उसके परिजनों के साथ-साथ उसके समर्थक भी इसी तरह के आरोप लगा रहे थे. हालांकि, शुक्रवार (29 मार्च) को मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Mukhtar Ansari Postmortem Report) सामने आ गई और उसके मौत की असली वजह का भी खुलासा हो गया.
यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की मौत पर राजनीतिक दलों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा?
इस वजह से हुई मुख्तार अंसारी की मौत
माफिया मुख्तार अंसारी के शव की पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट (Mukhtar Ansari Postmortem Report) में मौत का कारण ह्रदयगति रूकने से बताया गया है. बता दें कि माफिया मुख्तार के पोस्टमार्टम में पीजीआई लखनऊ के एक, बांदा जिला अस्पताल के तीन और मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर समेत कुल 5 सदस्य शामिल थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद से मुख्तार के मौत को लेकर उठी रही अफवाहों पर लगाम लग गया है.
कमेंट