Bihar Politics: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बिहार में I.N.D.I. अलायंस के बीच शुक्रवार (29 मार्च) को सीटों का बंटवारा हो गया. RJD को 26 सीटें, कांग्रेस को 9 सीटें तो अन्य सभी पार्टियों के खाते में 5 सीटें आईं. हालांकि, बिहार की चर्चित पूर्णिया लोकसभा सीट राजद के खाते में चली गई. जिससे कांग्रेस नेता पप्पू यादव (Pappu Yadav) काफी ज्यादा खफा हो गए.
दरअसल, पप्पू यादव (Pappu Yadav) पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं और काफी लंबे समय से वो इसकी तैयारी भी कर रहे थे. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय भी किया था और इस दौरान पूर्णिया सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की अपील भी की थी. हालांकि, RJD ने कांग्रेस को पूर्णिया सीट देने से मना कर दिया.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए I.N.D.I. अलायंस के बीच सीटों के बंटवारे के बाद से पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की जनता उनके हाथों में कांग्रेस का झंडा देखना चाहती है और ऐसे में पूर्णिया से उनके चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस को फैसला करना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आलाकमान के निर्णय के बाद से वो पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
लालू यादव पर साधा निशाना
इतना ही नहीं पप्पू यादव (Pappu Yadav) इशारों ही इशारों में लालू यादव (Lalu Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि हर किसी को पता है कि दिल्ली में और पटना में किस तरह की राजनीति होती है. सच पर चलने वाले को कोई भी आगे बढ़ता नहीं देख सकता है. यादव ने कहा कि उनके जीवन का अब एकमात्र संकल्प है कि बिहार की सभी 40 सीटों पर कांग्रेस का राज हो और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री हों.
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन की सीटों में बंटवारा, जानिए किसके खाते में गई कौन सी सीट?
कमेंट