आईपीएल 2024 का 10वां मैच आज (29 मार्च) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. आरसीबी द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने ये मुकाबला जीत लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा कर 7 विकेट से मैज अपने नाम कर लिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद आरसीबी ने 183 रन का लक्ष्य तैयार किया. जिसे कोलकाता की टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस मैदान में उतरे. कप्तान फाफ डुप्लेसिस सिर्फ आठ रन बना सके. इसके बाद कैमरन ग्रीन 21 गेंदों में 33 रन बनाने में कामयाब हुए. विराट कोहली ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए कोलकाता के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके अलावा उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आरसीबी के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने इस टूर्नामेंट में 240 छक्के लगा लिए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल 28 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रजत पाटीदार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ तीन रन बना सके. विराट कोहली आखिर तक खेलते रहे. उनकी 83 रन की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए और केकेआर के लिए 183 रन का लक्ष्य तैयार किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
आरसीबी द्वारा दिए गए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे पहले फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन मैदान में उतरे. आरसीबी के खिलाफ कोलकाता की काफी अच्छी शुरुआत हुई. सुनील नरेन और फिलिप सॉल्ट के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. सुनील 47 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं फिलिप सॉल्ट 20 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए.
इस मैच के दौरान वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. हालांकि वेंकटेश 29 गेंदों में अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए. वेंकटेश ने शानदार पारी खेली. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह मैदान में उतरे और पांच रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 24 गेंदों में 162.50 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
कमेंट