तौसीफ अहमद फारूकी (Tauseef Ali Farooqui): IIT की प्रवेश परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाता है और इसको पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. IIT से पढ़ने वाले छात्र अक्सर करोड़ों के पैकेज पर देश-विदेश की कंपनियों में काम करते हैं.
हालांकि, बीते दिनों IIT गुवाहाटी के एक छात्र तौसीफ अहमद फारूकी (Tauseef Ali Farooqui) की कहानी ने हर किसी को हैरान करके रख दिया. IIT गुवाहाटी के फाइनल ईयर के इस छात्र ने अपने फाइनल परीक्षा के एक महीने पहले ISIS जॉइन करने का प्लान बनाया था. आखिर कैसे IIT जैसे भारत के टॉप संस्थान में पढ़ने वाले तौसीफ अहमद फारूकी के दिमाग में आतंकवाद का जहर घुल गया? हर कोई इस वक्त यही सवाल पूछ रहा है.
कैसे घुला IIT छात्र के दिमाग में आतंकवाद का जहर?
IIT जैसे भारत के टॉप संस्थान में पढ़ने वाले तौसीफ अहमद फारूकी (Tauseef Ali Farooqui) के ISIS जैसे आंतकी संगठन के संपर्क में आने की खबर को सुनने के बाद से हर कोई हैरान है. फारूकी एक एजुकेटेड फैमिली से तालुकात रखता है. उसका बड़ा भाई IIT कानपुर का पासआउट है और खुद की एक स्टार्टअप कंपनी चलाता है. उसके माता-पिता का तलाक हो गया है. उसके पिता पटना में रहते हैं तो उसकी मां दिल्ली के बाटला हाउस में रहती हैं.
फारूकी की एक बहन भी है. उसकी बहन का कहना है कि वो पहले धर्म को ज्यादा नहीं मानता था. लेकिन कोरोना काल के दौरान उसके अंदर काफी ज्यादा बदलाव आ गए थे. कोरोना के बाद से उसने बॉलीवुड की फिल्में और गाने सुनने बंद कर दिए थे और घर वालों को भी टीवी देखने से मना करता था. फारूकी कहता था कि टीवी देखना इस्लाम में हराम है.
वहीं कॉलेज के उसके दोस्त और फैकल्टी भी इस खबर को सुनने के बाद से हैरान है. उनका कहना है कि फारूकी काफी सीधा और शांत किस्म का छात्र था और वो ज्यादा किसी के साथ घुलता मिलता नहीं था. वो केवल क्लास अटैंड करने के लिए ही अपने हॉस्टल से बाहर आता था. वो अकेला रहना पंसद करता था.
कैसे हुआ ब्रेनवॉश?
अपने पहले अटैम्प्ट में IIT क्रैक करने वाले तौसीफ अहमद फारूकी (Tauseef Ali Farooqui) कोरोना काल के पहले काफी नॉर्मल तरह के बच्चों जैसे बर्ताव करता था लेकिन कोरोना के बाद से उसके अंदर काफी ज्यादा बदलाव आ गया और वो अपने धर्म को लेकर कट्टर होने लगा. पुलिस का कहना है कि तौसीफ अहमद फारूकी के ब्रेनवॉश में डार्क वेब का हाथ हो सकता है.
लिंक्डइन पर पोस्ट कर ISIS से जुड़ने का किया था ऐलान
बता दें कि 22 वर्षीय IIT गुवाहाटी के छात्र तौसीफ अहमद फारूकी (Tauseef Ali Farooqui) को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया. फारूकी के खिलाफ पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है. दरअसल, फारूकी ने ईमेल और लिंक्डइन पर पोस्ट कर ऐलान किया था कि वो ISIS से जुड़ने जा रहा है और अचानक कॉलेज कैंपस से गायब हो गया था. हालांकि, कई घंटों की सर्च ऑपरेशन के बाद उसको हाज से गिरफ्तार कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें-भारतीय नौसेना ने ईरानी जहाज को सोमालिया के डकैतों से छुड़ाया, 23 पाकिस्तानियों को भी जिंदा बचाया
कमेंट