Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच नेताओं में आरोप-प्रत्याआरोप का दौर जारी है. 31 मार्च को I.N.D.I. अलायंस की रामलीला मैदान में महारैली होने वाली है जिसपर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हमला बोला है. उन्होंने कहा, “यह रैली क्या है? यह कुछ और नहीं बल्कि ‘भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन’ है, जिसका नारा हो सकता है ‘करेंगे हम भ्रष्टाचार, कहेंगे इसको शिष्टाचार, जब करवाई होगा तो हम चिल्लाएंगे अत्याचार…अत्याचार.’
अरविंद केजरावाल पर भी बोला हमला
शहजाद पूनावाला ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वह लालू यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जेल में डालेंगे क्योंकि उन्होंने ‘भ्रष्टाचार’ किया है और आज जब केजरीवाल जेल में हैं, अदालत से उन्हें राहत नहीं मिल रही है तो वे उन्हीं लालू यादव, अखिलेश यादव, राहुल गांधी का सहारा ले रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें जेल में क्यों डाला गया है. तो, यह अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक रूपांतरण है- ‘स्वराज’ से ‘शराब’ ‘, इंडिया अगेंस्ट करप्शन से लेकर भ्रष्टाचार के औचित्य तक.”
#WATCH | Delhi: On Ramlila Maidan maha rally by INDIA Alliance, BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "What is this rally? It is nothing but 'Bhrashtachar bachao andolan' whose slogan can be 'karenge hum bhrashtachar, kahenge isko shishtachar, when karvai (probe) takes place,… pic.twitter.com/Joo4BJXekb
— ANI (@ANI) March 30, 2024
यह भी पढ़ें-दिल्ली जल बोर्ड घोटाला: ईडी ने कोर्ट में दाखिल की 8000 पन्नों की चार्जशीट, जानिए कौन-कौन है आरोपी?
‘कांग्रेस को लगता है कि वो संविधान के ऊपर है’- शहजाद पूनावाला
कांग्रेस को इनकम टैक्स (IT) के द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर पूनावाला ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस को लगता है कि उनका परिवार संविधान के ऊपर है. इसलिए कानून तोड़ो, संविधान तोड़ो, लूट करो और जब लूट पकड़ी जाए तो झूठ बोलो और दबाव बनाने के लिए विक्टिम कार्ड खेलो. ये तो स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस ने टैक्स की चोरी की है. ये कांग्रेस की मानसिकता और चरित्र बन चुका है कि आम व्यक्ति का कानून हम पर लागू नहीं होता.”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस को IT के नए नोटिस पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी और कांग्रेस को लगता है कि प्रथम परिवार संविधान के ऊपर है… इसलिए कानून तोड़ो, संविधान तोड़ो, लूट करो और जब लूट पकड़ी जाए तो झूठ बोलो और दबाव बनाने के लिए विक्टिम कार्ड खेलो… ये तो… pic.twitter.com/j7hxl6aPGb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी का किया ऐलान, राजनाथ सिंह बने अध्यक्ष
कमेंट