LSG Vs PBKS Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 11वां मुकाबला शनिवार (30 मार्च) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG Vs PBKS) के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले को LSG ने 21 रनों से जीत लिया. आइए नजर डालते हैं इस शानदार मुकाबले की पूरी मैच रिपोर्ट पर…
लखनऊ ने बनाए 199 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG Vs PBKS) के बीच खेले गए IPL 2024 के 11वें मुकाबले में LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए. LSG के तरफ से सबसे अधिक क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों में 54 रन, क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 22 गेंदों में 43 रन और निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 42 रन की पारी खेली.
वहीं पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सैम करन ने 3 विकेट अर्शदीप सिंह ने 2 तो कगिसो रबाडा और राहुल चहर के नाम 1-1 विकेट रहा.
पंजाब ने 21 रनों से गंवा दिया मुकाबला
लखनऊ सुपर जांयट्स के द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब किंग्स ने काफी अच्छी शुरुआत की. हालांकि, इसके बावजूद भी PBKS ने इस मुकाबले को 21 रनों से गंवा दिया. 20 ओवर में पंजाब की टीम 5 विकेट गंवाकर केवल 178 रन ही बना सकी. पंजाब की तरफ से सबसे अधिक कप्तान शिखर धवन ने 50 गेंदों में 70 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों में 42 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 17 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली.
पंजाब के खिलाफ लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक यादव ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मोहसिन खान के नाम भी 2 विकेट रहा.
यह भी पढ़ें-हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कारों के लिए नामित हुए अभिषेक, कहा- ‘दो श्रेणियों में नामित होना गर्व की बात..’
कमेंट