दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को विपक्षी INDI Alliance की महारैली का आयोजन हुआ. इस महारैली में विपक्षी INDI Alliance के बड़े नेताओं ने संयुक्त सभा को संबोधित किया. इस दौरान विपक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं किसने क्या-क्या बयान दिए.
राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आईपीएल का उदाहरण देकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किस तरह से मैच फिक्सिंग करके मैच जीता जाता है. राहुल ने कहा कि हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है. अंपायर मोदी जी ने चुना है. हमारे दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके अंदर कर दिया. नरेंद्र मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. 400 सीट का नारा बिना ईवीएम, मैच फिक्सिंग के 180 पार नहीं होने जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी अकाउंट बंद कर दिए. नेताओं को पैसा देकर धमकाया जाता है, सरकारों को गिराया जाता है, नेताओं को जेल में डाला जाता है. ये मैच फिक्सिंग सिर्फ नरेंद्र मोदी नहीं कर रहे हैं. मैच फिक्सिंग नरेंद्र मोदी और कुछ तीन-चार अरबपति मिलकर कर रहे हैं. यही सच्चाई है.
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल ने अपने पति का संदेश सुनाते हुए कहा, केजरीवाल की देशभक्ति देखकर उन्हें लगता है कि वह पुछले जन्म में भी स्वतंत्रता सेनानी थे.
फारूख अब्दुल्लाह
INDI Alliance की रैली को जम्मू कश्मीर से आए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्लाह ने कहा कि इंसान को इंसान से लड़ाया जा रहा है. हिंदू अलग, मुसलमान अलग, सिख अलग और ईसाई अलग. आज संविधान पर हमला हो रहा है. चीफ जस्टिस को भी धमकियां दी जा रही है.” फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि जो नेता बंद कर दिए गए हैं, सब निकलेंगे अब बटन दबाएंगे. उन्होंने कहा कि आप इस हुकूमत को हराएंते तो आपकी हुकूमत कायम होगी.
तेजस्वी यादव
INDI Alliance की रैली को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा उन्होंने कहा, “पीएम मोदी की रैली वैसी ही है जैसे चाइनीज माल” तेजस्वी ने कहा कि अबकी बार 400 नारा लगाने वालों का मुंह है वो कुछ भी बोलेंगे. मालिक जनता है और आपको तय करना है कि देश के शासन में कौन काम करेगा. वह लोग नारा लगा रहे हैं और टारगेट फिक्स कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगता है पहले से ही ईवीएम की सेटिंग हो चुकी है.”
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिस ढंग से देश में बेरजोगारी है, महंगाई सातवें आसमान पर है और नफरत की आग फैलाई जा रही है… हर जाति-वर्ग की रक्षा के लिए भी यहां कोई खड़ा नहीं हुआ. भारत की जनता सबसे बड़ी है. कोई भी दल 140 करोड़ की जनता से शक्तिशाली और ताकतवर नहीं हो सकती.
उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश में एक व्यक्ति की सरकार देश के लिए मुश्किल बन जाएगा. ये देश तानाशाही की ओर जा रहा है, यह सिर्फ आशंका नहीं बल्कि सच्चाई है. उन्होंने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को लेकर कहा कि अगर दो बहनें हिम्मत से लड़ रही हैं तो हम कैसे पीछे रहेंगे. उन्होंने नारे भी लगाए, “अबकी बार, भाजपा तड़ीपार”
कमेंट