आज विश्व के लिए आतंकवाद एक गंभीर समस्या बन गया है. और इस समस्या के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए रूस भी तैयार है. इस संबंध में बीते दिन भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा, कि रूस भारत और अन्य देशों के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. बता दें कि रूस की यह टिप्पणी 22 मार्च को मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले के बाद आई है. मॉस्को में हुए आतंकी हमले में 144 लोगों की जान चली गई, और इस हमले की पूरे विश्व ने निंदा की थी.
मॉस्को में आतंकी हमला
रूसी राजदूत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘रूस की राजधानी मॉस्को के उपनगर के एक कॉन्सर्ट हॉल में 22 मार्च को हुए हमले में 144 लोग मारे गए थे. और ये एक आतंकी हमला था. इस हमले को लेकर दूतावास को संवेदना प्राप्त हो रहे हैं’ भारत में रूस के राजदूत ने आगे कहा, ‘भारत और विश्व के कई देशों के साथ मिलकर रूस द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रुप से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है’.
रूस को मिल रहे हैं शोक संदेश
रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने भारत समेत विश्व के कई अन्य देशों के लोगों की तरफ से पीड़ितों, उनके परिजनों और रुस की सरकार को मिल रहे संवेदना की सराहना की. अलीपोव ने कहा कि रूस में 22 मार्च को हुए घातक आतंकी हमले की कई देशों ने निंदा की और जानमाल के भारी नुकसान पर सहानभूति व्यक्त करने वाले शोक संदेश मिलते रहते हैं.
पीएम मोदी ने की थी निंदा
रूस में हुए आतंकी हमले की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कड़ी निंदा की थी और कहा थी, ‘हमारे देश की संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं. इस दुख की घड़ी में भारत रूसी सरकार और वहां के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.’
कमेंट