देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को आज भारत रत्न से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु ने उनके घर जाकर उन्हे सम्मान दिया. इस अवसर पर पीएम मोदी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी के अलावा, उपराष्ट्रपति जगदीप धनड़, वैंकय्या नायडू भी इस मौके पर मौजूद थे.
इससे पहले शनिवार (30 मार्च) को राष्ट्रपति भवन में 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन थे.
कमेंट