दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को विपक्षी INDI Alliance की महारैली का आयोजन हुआ. इस दौरान कई विपक्षी नेता मौजूद रहें. इस बीच एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने ये साफ कर दिया कि INDI Alliance में अंतर्कलह जारी है.
दरअसल, टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन INDI Alliance के इस महारैली में शामिल होने पहुंचे थे. तो वहीं सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी भी इस रैली में मौजूद थे. दोनों नेताओं को मंच पर अगल-बगल में बैठाया गया था लेकिन दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी सीट बदल ली.
ऐसे में माना माना जा रहा है कि INDI Alliance में शामिल पार्टियों के नेता भले हीं एकता दिखा कर गठबंधन के लिए वोट मांग रहे हों लेकिन उनके अपसी रिश्ते ही बिगड़े हुए हैं जिसका प्रमाण पहले सीट बंटवारे के रुप में देखने को मिल चुका है. और अब इस घटना ने भी साफ कर दिया है कि INDI Alliance विपक्षी एकता की पार्टी नहीं है.
आपको बता दें कि INDI Alliance का हिस्सा होने के बावजूद भी टीएमसी, सीपीआईएम और कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. इन पार्टियों के बीच बंगाल लेक सभा चुनाव के लिए सीट बंदवारा नहीं हुआ है.
कमेंट