लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में पिछड़ा, दलित और मुसलमान (पीडीएम) का नारा देते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अपना दल कमेरावादी की नेता डॉ. पल्लवी पटेल, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, राष्ट्र उदय पार्टी ने तीसरा गठबंधन पीडीएम न्याय मोर्चा की घोषणा की.
अपना दल कमेरावादी की नेता डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि देश में जिसके सम्मान पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है, दलित मुसलमान और पिछड़ा. इसके लिए पीडीएम न्याय मोर्चा लेकर आए है. जब तक पीडीएम को न्याय नहीं मिलेगा, तभी तक न्याय के लिए लड़ेंगे. पीडीएम ही सरकार बनाता और बिगाड़ता रहा है.
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ए में कन्फ्यूजन था, इसके लिए एम हो गया है. अल्पसंख्यक को नहीं समझ पा रहे थे लोग, इसलिए एम लाए हैं. जिन्होंने मुझे विधायक बनाया है, वे चाहें तो फिर मेरा इस्तीफा ले लें.
अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि सभी दलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता अपनी आवाज बुलंद करें और नई दिल्ली तक आवाज को पहुंचाएं. राष्ट्र उदय पार्टी के बाबूलाल ने कहा कि पीडीएम का गठन न्याय के लिए किया गया है. भाजपा केवल अति पिछड़ा और पिछड़ा को हक नहीं देना चाहती है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को केवल सम्मान देना चाहते हैं, उनके लोगों को न्याय नहीं देना चाहते है.
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुरादाबाद में हसन साहब की बेइज्जती की गई. इससे क्या मैसेज जा रहा है. फिर रामपुर में क्या किया उन्होंने, सभी ने देखा है. जहां बात चुनाव में सीटों पर है, वह पल्लवी पटेल बताएगी. कोई हमारे गठबंधन में आना चाहता है तो उसका भी स्वागत है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 90 प्रतिशत मुसलमान ने समाजवादी पार्टी को मत दिया. उन्हें क्या मिल रहा है. पहले भी क्या मिला है. वे गलती कर नहीं सकते और मुसलमान की बात करने पर हम गलत हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट