MI Vs RR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अब तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी टीमों ने 2-2 मुकाबले खेल लिए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने भी 2 मुकाबले खेले हैं लेकिन दोनों में हार का सामना करना पड़ा है.
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI Vs RR) के बीच सोमवार (1 अप्रैल) को IPL 2024 का 14वां मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में हर किसी का यही सवाल है क्या इस मुकाबले के जरिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई अपनी जीत के सूखे को खत्म कर पाएगी? खैर इस सवाल का जवाब तो मैच के बाद ही मिलेगा लेकिन उससे पहले आइए जानते है कि Mi vs RR हेड टू हेट रिकॉर्ड में किस टीम का पलरा भारी है.
MI Vs RR हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI Vs RR) के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. जिसके 15 मुकाबलो में मुंबई ने जीत हासिल की है तो वहीं 12 मुकाबले राजस्थान के नाम रहे हैं. इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से तो मुंबई इंडियंस का पलरा भारी है लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराना मुंबई के लिए आसान नहीं होगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
अपनी पहली जीत की तलाश में इस प्लेइंग इलेवन के साथ राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला करने उतर सकती है हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, क्वेना मफाका, जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस को उसी के घर में मात देने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें-IPL 2024: ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, इस वजह से BCCI ने लगाया लाखों का जुर्माना
कमेंट