Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच नेताओं के द्वारा पार्टियां बदलने का दौरा जारी है. अब तक कई नेता पार्टी बदल चुके हैं. वहीं इस बीच ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (BJD) को बड़ा झटका लगा है. लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पार्टी के कई नेताओं ने पाला बदल लिया है. हालांकि, पार्टी को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब एक्टर से पॉलिटिशियन बने पूर्व विधायक आकाश दास नायक (Akash Das Nayak) ने पार्टी का साथ छोड़ दिया.
बीजेपी में हुए शामिल
दरअसल, बीते रविवार (31 मार्च) को लोकप्रिय ओडिया फिल्मस्टार और पूर्व बीजेडी विधायक आकाश दास नायक (Akash Das Nayak) ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. आकाश दास नायक ने ओडिशा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. गौरतलब है कि आकाश दास नायक ओडिया फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता हैं ऐसे में उनके पार्टी छोड़ने से बीजेडी को बहुत बड़ा झटका लगा है.
#WATCH भुवनेश्वर (ओडिशा): लोकप्रिय ओडिया फिल्मस्टार और पूर्व बीजेडी विधायक आकाश दास नायक, भुवनेश्वर में पार्टी मुख्यालय में ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। (31.03) pic.twitter.com/Yw4SXN7ZPN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
यह भी पढ़ें-ओडिशा में अकेले लड़ेगी भाजपा, लोकसभा की सभी 21 और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
कमेंट