राजौरी: राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास दो अलग-अलग स्थानों पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखने के बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की.
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जहां सुंदरबनी के एक अग्रिम इलाके में ड्रोन देखा गया वहीं रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि के दौरान केरी सेक्टर में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई.
उन्होंने बताया कि भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही सेना के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए कम से कम चार राउंड फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर लौट गया.
इसी तरह केरी सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद सैनिकों ने कुछ राउंड फायरिंग की, जिसके बाद घुसपैठ का प्रयास कर रहे लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर भाग गए.
अधिकारियों ने बताया कि दोनों इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट