दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बीच अदालत में आज सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने चौकाने वाले खुलासे किए.
राजू ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ में ईडी को बताया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे. जब ईडी कोर्ट को ये सब बता रही थी तो केजरीवाल ने इसका खंडन तक नहीं किया. वह चुप-चाप खड़े रहे.
वहीं जब सुनवाई के दौरान केजरीवाल इस सवाल से बचते नजर आए कि सीएम के कैंप कार्यालय में काम करने के बावजूद भी क्यों नायर ने कार्यालय में काम कर रहे लोगों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया. जब आतिशी से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने भी इस मामले में चुप्पी साध ली. गौरतलब है कि यह पहली बार है जब केजरीवाल ने ईडी के सामने दो मंत्रियों का नाम लिया.
आपको बता दे कि इस मामले में जिस विजय नायर की बात हो रही है वह एंटरटेनमेंट जगत का जाना-माना नाम है जिसने कुछ साल तक आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन प्रभारी के रुप में काम किया है. विजय नायर का नाम विवादों में तब आया जब 2018 #MeToo कैंपेन के तहत उन पर आरोप लगे. हालांकि, कंपनी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. दरअसल CBI की FIR के अनुसार, मनीष सिसोदिया के कथित सहयोगी अर्जुन पांडे ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से 2 से 4 करोड़ रुपये लिए थे. ये धनराशी विजय नायर की ओर से ली गई थी.
कमेंट