Delhi Liqour Scam: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दिल्ली कथित शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल को ईडी ने केजरीवाल को रिमांड पूरी होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार (1 अप्रैल) को पेश किया था. जहां कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
‘केजरीवाल को बीजेपी ने नहीं कोर्ट ने तिहाड़ भेजा है’- मनोज तिवारी
जिसके बाद से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसते हुए कहा, “अपने लिए कट्टर ईमानदार शब्द का इस्तेमाल करने वाले अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल भेज दिए गए, भाजपा ने उन्हें नहीं भेजा, कोर्ट ने भेजा है. कट्टर ईमानदार होकर वे अपना मोबाइल नहीं दे सके और जो मोबाइल उन्होंने दिया उसका पासवर्ड उन्हें याद नहीं है.”
‘पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं केजरीवाल’- मनोज तिवारी
गौरतलब है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी के तरफ से पेश एएसजी एसवी राजू ने खुलासा करते हुए बताया कि केजरीवाल ने ईडी से पूछताछ के दौरान बताया कि विजय नागर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. जिसको लेकर मनोज तिवारी ने कहा, “जब कोर्ट में इनके द्वारा ED को गुमराह करने और असहयोगात्मक व्यवहार की बात आई तो इन्होंने कहा कि विजय नायर, आतिशी और सौरभ भारद्वाज के संपर्क में थे. हमने 2 दिन पहले जो कहा था कि AAP में शायद अंदरूनी सत्ता संघर्ष चल रहा है इसका अरविंद केजरीवाल ने खुलासा कर दिया. आतिशी और सौरभ भारद्वाज शायद पद नहीं छोड़ना चाह रहे हैं और अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं इसलिए आतिशी और सौरभ भारद्वाज का किंगपिन (अरविंद केजरीवाल) ने नाम ले लिया.”
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "…अपने लिए कट्टर ईमानदार शब्द का इस्तेमाल करने वाले अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल भेज दिए गए, भाजपा ने उन्हें नहीं भेजा, कोर्ट ने भेजा है… कट्टर ईमानदार होकर वे अपना मोबाइल नहीं दे सके और जो मोबाइल उन्होंने दिया उसका पासवर्ड… pic.twitter.com/oDeLSKf8YL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
यह भी पढ़ें-अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज जाएंगे जेल? ED की पूछताछ में केजरीवाल ने लिया दोनों का नाम
कमेंट