इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 14वां मुकाबला सोमवार (1 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI Vs RR) की टीमे आमने-सामने थी. सोमवार को खेले गए इस शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने काफी आसानी से जीत दर्ज कर ली. आगे इस लेख में हम आपको MI Vs RR की मैच रिपोर्ट बताने वाले हैं.
20 ओवर में मुंबई ने बनाए 125 रन
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI Vs RR) के बीच खेले गए आईपीएल के 14वें मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 125 रन बनाए थे. मुंबई की तरफ से सबसे अधिक कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 32 रन और टिम डेविड ने 24 गेंदों में 17 रन बनाए.
वहीं राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए तो नंद्रे बर्गर के नाम 2 विकेट रहा. आवेश खान ने भी 1 खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखाई.
राजस्थान ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
मुंबई इंडियंस के द्वारा दिए गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले को काफी आसानी से जीत लिया. राजस्थान ने 27 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. जी हां राजस्थान ने 15.3 ओवर में 127 रन बनाकर आईपीएल 2024 में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. जिसके बाद से अब आईपीएल 2024 के प्वाइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम शीर्ष पर पहुंच गई है. बता दें कि इस मुकाबले में राजस्थान की तरफ सबसे अधिक रियान पराग ने नाबाद 39 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. इसके अलावा आर अश्विन ने 16 गेंदों में 16 रन तो जोस बटलर ने 16 गेंदों में 13 रन बनाए.
राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए आकाश मधवाल ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं क्वेना मफाका के नाम भी 1 विकेट रहा.
यह भी पढ़ें-‘अब तुझे ठोकना है, बच सकता हो तो बच..’, मुख्तार की मौत के बाद जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी
कमेंट