मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार (1 अप्रैल) देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां मेहंदीपुर बालाजी जा रही श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस सवार 40 यात्री घायल हुए है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल दो बालिकाओं को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें-‘अब तुझे ठोकना है, बच सकता हो तो बच..’, मुख्तार की मौत के बाद जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी
जानकारी अनुसार हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ है. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सिकरौदा नहर के समीप एनएच 44 पर हुआ. हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे. घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे सभी शामिल हैं. हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सिकरौदा नहर के पास एक दर्जन एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय मुरैना लाया गया.
यह भी पढ़ें-6 महीने की कार्रवाई के बाद इजराइल ने खाली किया शिफा अस्पताल, मारे गए 200 से भी अधिक आंतकवादी
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट