चीन द्वारा भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों के नाम बदलने पर भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है. मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के प्रयास को सिरे से खारिज करते हुए करारा दवाब दिया था तो वहीं आज विदेश मंत्रालय ने इसे चीन का मूर्खतापूर्ण प्रयास बताया.
आज इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारतीय राज्य था, है और भविष्य में भी रहेगा. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों के चीनी नाम रखने को निरर्थक प्रयास बताया है.
Our response to media queries on renaming places in Arunachal Pradesh by China:https://t.co/jqx6NCdQ1c pic.twitter.com/XPpysWlcQk
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 2, 2024
रणधीर जयसवाल ने कहा, “चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के अपने मूर्खतापूर्ण प्रयासों पर कायम है. हम इस तरह के प्रयासों को दृढ़ता से अस्वीकार करते हैं. मनगढ़ंत नाम निर्दिष्ट करने से यह वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत की एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है, और हमेशा रहेगा.”
गौरतलब है कि सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नाम बदने के चीन के प्रयास पर कहा था, “अगर आज मैं आपके घर का नाम बदल दूं तब क्या वह मेरा हो जाएगा क्या? विदेश मंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का राज्य था, है और रहेगा.
कमेंट