आबकारी घोटाला मामले पर राजनीतिक हलचल के बीच दिल्ली बीजेपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल समेत आप नेता अतिशी और सौरभ भारद्वाज पर हमला बोला.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भ्रष्ट्राचार करने वाले हताश व निराश हैं. शराब घोटाला करने वाले जेल में बंद हैं. जेल जाते-जाते अरविंद केजरीवाल ने अपना खेल कर दिया. केजरीवाल ने अपने ही मंत्रियों को फंसा दिया.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, केजरीवाल ने कहा है कि मनीष सिसोदिया उनके घर पॉलिसी लेकर आए थे. उसके बाद कहा विजय नायर उन्हें नहीं आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे. इस तरह से केजरीवाल ने इन तीनों की मुश्किल बढ़ा दिया है.
उन्होंने कहा कि आतिशी की प्रेसवार्ता आप में सत्ता संघर्ष का उदाहरण है. जब आतिशी को केजरीवाल ने फंसाया तब आतिशी ने दुर्गेश पाठक और राघव चड्डा का नाम लेकर उन्हें फंसाने की कोशिश की.
सचदेवा ने कहा आतिशी फिर से भाजपा पर पार्टी तोड़ने का झूठा आरोप लगा रही हैं. भाजपा पहले ही इस तरह के आरोप की शिकायत पुलिस से कर चुकी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि आतिशी शाम तक भाजपा में शामिल होने का प्रलोभन देने वाले का नाम सार्वजनिक करें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्हें झूठ बोलकर भागने नहीं देंगे.
वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ईमानदारी की नीयत नहीं है. केजरीवाल कहते थे दो करोड़ लोगों का समर्थन है, लेकिन सचाई यह है कि केजरीवाल के तिहाड़ जाते समय सड़कें खाली थी. इतना ही नहीं लोग उनके जेल जाने से खुश हैं.
मनोज तिवारी ने कहा कि आप में सत्ता संघर्ष से जूझ रही है, केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को सीएम बनाना चाहा तो को आप नेताओं ने स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि इतने दिनों तक केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ का नाम नहीं लिया. जब आतिशी और सौरभ ने सुनीता के नाम पर सहमति नहीं जताई तो केजरीवाल ने उनका नाम ले लिया. भ्रष्ट्राचार और परिवारवाद के विरोध के नाम पर सत्ता में आने वाले केजरीवाल खुद अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर परिवारवाद में शामिल हो गए. मनोज तिवारी ने कहा, ‘अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज अपने आरोप के साक्ष्य रखें या क्षमा मांगे.’
अरविंद केजरीवाल आपने जैसा किया वैसा ही भुगत रहे हो, बीजेपी को दोष देना बंद करो-श्री @ManojTiwariMP
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 2, 2024
कमेंट