मंगलवार (2 अप्रैल) को राजकोट में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी पर भरोसा जताते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने देशवासियों को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ी उपलब्धि बिना कड़ी मेहनत के नहीं मिलती है. इतना ही नहीं विदेश मंत्री ने दुनियाभर में भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी को लेकर भी बातचीत करते हुए याद किया कि कैसे ऑपरेशन इंद्रावती (Operation Indravati) और यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सबसे भारत सबके आगे था.
‘सरकार हर संकट में नागरिकों के साथ खड़ी रहेगी’- विदेश मंत्री
उन्होंने कहा, “भारतीयों को पूरा भरोसा होना चाहिए कि सरकार हर तरह की स्थिति और संकट में उनके साथ खड़ी रहेगी, चाहे वह यूक्रेन हो, नेपाल में भूकंप हो, यमन में युद्ध हो या अन्य. उन्हें कभी भी उनके भाग्य पर नहीं छोड़ा जाएगा. जब आप भारत की सीमा छोड़कर दुनिया में जाएं तो पूरे विश्वास के साथ जाएं कि भारत सरकार आपके साथ खड़ी है.”
कमेंट