लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024) के बीच घूस लेकर सवाल पूछने के मामले में संसद से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (2 अप्रैल) को उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. ईडी की टीम ने मोइत्रा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह एफआईआर मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज की गई है. आरोप है कि मोइत्रा ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) नियमों का उल्लंघन किया है.
यह भी पढ़ें-Patanjali Ayurved: भ्रामक विज्ञापन मामले में रामदेव-बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, दी ये चेतावनी
दरअसल, ईडी फेमा के प्रावधानों के तहत महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) का बयान दर्ज करना चाहती है. उनके खिलाफ एनआरआई खाते से जुड़े लेनदेन की जांच की जा रही है. इसके अलावा विदेश में पैसे भेजने के कुछ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट