भारत के अभिन्न अंग अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पर पड़ोसी देश चीन अपना दावा ठोकने का प्रयास कर रहा है. हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश की कई जगहों के नाम भी बदल दिए थे. जिसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीन को फटकार लगाते हुए मूर्खतापूर्ण प्रयास बताया था. वहीं मंगलवार (2 अप्रैल) को गुजरात के राजकोट में बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने इसको लेकर चीन को कड़ा संदेश दिया है.
‘अरुणाचल प्रदेश भारत का था, है और हमेशा रहेगा’- विदेश मंत्री
राजकोट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने चीन के द्वारा अरुणाचल प्रदेश के जगहों के नाम बदलने की हरकत को लेकर बात करते हुए कहा, “हमने ठीक ही इसे नासमझी बताया है. ऐसा बार-बार दोहराना भी नासमझी है. मैं बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि अरुणाचल प्रदेश भारत का था, है और हमेशा रहेगा. मैं इसे इतनी स्पष्टता के साथ कह रहा हूं कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी लोगों को ये संदेश बहुत स्पष्ट तौर पर मिले.”
#WATCH विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों का नाम बदलने पर कहा, "हमने ठीक ही इसे नासमझी बताया है। ऐसा बार-बार दोहराना भी नासमझी है। मैं बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि अरुणाचल प्रदेश भारत का था, है और हमेशा रहेगा। मैं इसे इतनी स्पष्टता के साथ कह… pic.twitter.com/gkN1T31MoX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
कमेंट