DC Vs KKR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अब तक एक से बढ़कर एक शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं. बुधवार (3 अप्रैल) को भी एक शानदार मुकाबला होने वाला है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC Vs KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
एक तरफ कोलकाता ने अब तक आईपीएल 2024 में 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें से केवल 1 मुकाबले में जीत हासिल हुई है और बाकि के 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स अपनी दूसरी जीत की तलाश में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने वाली है. ऐसे में आइए हेड टू हेड (DC Vs KKR Head to Head) आंकड़ों के हिसाब से समझते हैं कि दोनों टीमों में कौन किसपर भारी पड़ने वाला है.
DC Vs KKR हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC Vs KKR) के बीच अब तक आईपीएल में कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 16 मुकाबलों में कोलकाता ने जीत हासिल की है तो वहीं 15 मुकाबले दिल्ली के नाम रहे हैं. इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से कोलकाता के पास वैनज्ञानिक दृष्टिकोण से बढ़त है. ऐसे में देखना होगा कि बुधवार को होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत की टीम कोलकाता का मुकाबला कैसे करती है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केकेआर का मुकाबला करने इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दिल्ली कैपिटल्स-
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
अपने जीत के रथ को आगे बढ़ाने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ दिल्ली का सामना कर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स-
फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्र रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें-घर में ही डूब गई RCB की नैया, लखनऊ ने दर्ज की शानदार जीत, मयंक यादव रहे मैच के हीरो
कमेंट