छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार से जारी मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सली मारे जा चुके हैं. बुधवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
बता दें कि नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच ये मुठभेड़ मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम लेंडा गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी.
आपको बता दें कि बीते दिन हुए मुठभेड़ के खत्म होने के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान एक महिला नक्सली के साथ कुल 10 नक्सलियों के शव और अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए. तो वहीं आज तीन और नक्सली के मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों का ये अभियान अभी भी जारी है.
कमेंट