भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से बड़ी खुशखबरी है. पहले ही कई रिपोर्ट में समाने आया कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. अब वर्ल्ड बैंक ने अनुमान जताया है कि साल 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत की दर से विकास करेगी. बता दें कि जारी किए गए अनुमान वर्ल्ड बैंक के पूर्व के अनुमान की तुलना में 1.2 प्रतिशत आधिक है.
दरअसल वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को दक्षिण एशिया विकास को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है, इस रिपोर्ट के अनुसार, अगले दो वर्षों में दुनिया में सबसे तेज विकास दक्षिण एशियाई क्षेत्र में ही होगा. साल 2025 में भी दक्षिण एशियाई देशों की कुल विकास दर 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ‘दक्षिण एशिया की कुल अर्थव्यवस्था में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी है और इसकी विकास दर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 7.5 प्रतिशत रह सकती है. भारत की विकास दर में सबसे अहम सेवा क्षेत्र और औद्योगिक विकास होंगे. अनुमान के अनुसार मिड टर्म के बाद भारत की अर्थव्यवस्था वापस 6.6 प्रतिशत पर आ सकती है. ‘
ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत 54 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म, जानिए कौन-कौन हुआ रिटायर?
वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में पढ़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका के बारे में बताते हुए कहा है कि भारत की तेज विकास दर और पाकिस्तान और श्रीलंका की अर्थव्यवस्थाओं में आ रहे सुधार की वजह से दक्षिण एशियाई देशों की कुल विकास दर तेज रहेगी.
वहीं वर्ल्ड बैंक के अनुमान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में बांग्लादेश की विकास दर 5.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि बढ़ती महंगाई और व्यापार और विदेशी मुद्रा विनिमय पर प्रतिबंध के चलते विकास दर प्रभावित रहेगी.
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में दक्षिण एशियाई देशों की विकास दर को लेकर चिंता भी जताई गई है. वर्ल्ड बैंक ने कहा कि ‘दक्षिण एशिया की विकास दर कम समय के लिए तेजी से विकास करेगी, लेकिन कमजोर राजकोषीय स्थिति और जलवायु परिवर्तन से क्षेत्र की विकास दर पर बड़े खतरे हैं. विकास को और लचीला बनाने के लिए दक्षिण एशियाई देशों को ऐसी नीतियां बनाने की जरूरत है, जिससे निजी निवेश और रोजगार विकास को बढ़ावा मिले.’
ये भी पढ़ें- भूकंप के बाद ताइवान हाई स्पीड रेल नेटवर्क ने निलंबित की सेवाएं, पड़ोसी देशों तक ने जारी कर दी सुनामी की चेतावनी
कमेंट