पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 54 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसमें 9 केंद्रीय मंत्रियों भी शामिल हैं. इनमें से 7 केंद्रीय मंत्रियों समेत 49 सदस्यों का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया. वहीं शेष पांच सदस्यों का कार्यकाल आज समाप्त हो जाएगा.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार (3 अप्रैल) को राज्यसभा में अपनी 33 साल लंबी संसदीय पारी खत्म करेंगे. वह अक्टूबर 1991 में पहली बार उच्च सदन के सदस्य बने थे और 1991-1996 तक नरसिंह राव सरकार में वित्त मंत्री. इसके अलावा 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे है.
दरअसल 7 केंद्रीय मंत्रियों शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री पुरषोत्तम रूपाला, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन का कार्यकाल मंगलवार को ही समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें- Bijapur Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में अब तक 13 नक्सली ढेर
ये भी पढ़ें- World Bank: तेज रफ्तार से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था, 2024 में 7.5% पर रहेगी GDP ग्रोथ रेट
तो वहीं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का कार्यकाल आज बुधवार को समाप्त होगा. दिलचस्प बात ये है कि वैष्णव को छोड़कर ये सभी केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि वैष्णव और मुरुगन को एक और राज्यसभा कार्यकाल दिया गया है.
उच्च सदन से सेवानिवृत्त होने वालों में समाजवादी पार्टी की जया बच्चन, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी शामिल हैं. इनमें से जया बच्चन व मनोज कुमार झा को उनकी पार्टी ने फिर से नामित किया है. हालांकि अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश से चुनाव हार चुके हैं.
कमेंट