लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीति में खलबली मच गई है. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लगातार आम आदमी पार्टी और बीजेपी में बयानी जंग जारी है. इसी कड़ी बीते दिन दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसपर दिल्ली बीजेपी ने उन्हें मानहानी का नोटिस भेजा है.
अब इस मामले पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी को साक्ष्य देने को कहा है. वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि आतिशी को साक्ष्य दिखाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है. बीजेपी अध्यक्ष ने आतिशी के सभी दावों को खारीज करते हुए कहा है कि आतिशी को सबूत देना होगा कि उन्हें किसने, कब और कहां संपर्क कर बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया? सचदेवा ने बताया कि सबूत प्रस्तुत करने के लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार आतिशी को जवाब देना होगा.
#WATCH | Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva says, "We've given a legal notice to (Delhi Minister and AAP leader Atishi ) to provide evidence, We will not let her escape. This time she has to answer…"
Delhi Minister Atishi yesterday said that the BJP approached her to join the… pic.twitter.com/HsX44YWncz
— ANI (@ANI) April 3, 2024
दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा का कहना है, “वह (दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी) झूठ बोल रही हैं और उनके आरोप निराधार हैं और झूठ बोलना आप की प्रकृति में है. हमने उन्हें माफी मांगने के लिए समय दिया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. इसलिए हम मानहानि का नोटिस भेजा है…”
ये भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में AAP को झटका, ED ने करोड़ों रुपये की संपत्ति की जब्त
ये भी पढ़ें- केजरीवाल के वजन घटने का आतिशी ने किया था दावा, तिहाड़ ने बयान जारी कर खोली झूठ की पोल
दरअसल दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कल कहा कि भाजपा ने उनसे पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क किया और उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर उन्होंने शामिल होने से इनकार किया तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें एक महीने में गिरफ्तार कर लेगा.
कमेंट