आम आदमी पार्टी नेता आतिशी के आरोपों के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से गिर रहा है और उनका वजन 4.5 किलो कम हो गया है. इस पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है और उनके झूठ की पोल खोल दी है.
जेल प्रशासन ने बताया कि केजरीवाल जब जेल लाए गए थे तब उनका वजन 65 किलो था और अब भी 65 किलो ही है. जेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की सेहत ठीक है और उनका शुगर लेवल भी नॉर्मल है. जेल प्रशासन ने जानकारी दी कि उन्होंने आज सुबह भी योगा किया, वाक कियाऔर ध्यान भी लगाया. प्रशासन ने ये भी साफ किया कि जेल के डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई चिंता नहीं जताई है.
आपको बता दें कि केजरीवाल को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 2 में रखा गया है. उनके ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने के लिए दवाएं दी गई हैं. बल्कि उन्हें अपने शुगर लेवल की मॉनिटरिंग के लिए एक शुगर सेंसर दी गई हैं. अगर उनका शुगर लेवल अचानक गिरता है तो उसके लिए उन्हें टॉफियां भी दी गई हैं. वह घर का बना खाना खाते हैं और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. यहीं नहीं इमरजेंसी के लिए उनके बैरक के बाहर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम भी तैनात की गई है. जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात भी की थी और अपने वकील से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी की थी.
ये भी पढ़ें- ‘BJP में शामिल होने के ऑफर का सबूत दें आतिशी’, भाजपा ने आप नेता को भेजा मानहानि का नोटिस
ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत 54 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म, जानिए कौन-कौन हुआ रिटायर?
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट कर कहा था, “अरविंद केजरीवाल एक severe diabetic हैं. स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद, वे देश की सेवा में 24 घण्टे लगे रहते थे. गिरफ्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है. यह बहुत चिंताजनक है. आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को खतरे में डाल रही है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा…”
अरविंद केजरीवाल एक severe diabetic हैं। स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद, वे देश की सेवा में 24 घण्टे लगे रहते थे।
गिरफ़्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वज़न 4.5 किलो घट गया है। यह बहुत चिंताजनक है। आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को ख़तरे में डाल रही है।
अगर…
— Atishi (@AtishiAAP) April 3, 2024
कमेंट