India Digital Payment Report: नोटबंदी के बाद से भारत में डिजिटल पेमेंट का क्रेज बढ़ने लगा था और अब ये क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोगों ने कैश रखना भी छोड़ दिया है. हाल ही में भारत में डिजिटल पेमेंट की एक रिपोर्ट आई है जिसको देखने के बाद से आप हैरान हो जाएंगे. डिजिटल पेमेंट के मामले में हमारा देश लगातार दुनिया को पीछे छोड़ता जा रहा है.
लगातार बढ़ रहा है UPI का क्रेज
हमारे देश में लोग जमकर डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं और इसी वजह से UPI का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. साल वित्त वर्ष 2023-24 के डिजिटल पेमेंट की रिपोर्ट में पिछले साले के मुकाबले 56 फीसदी का ग्रोथ देखा गया है. UPI ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है जी हां पहली बार 100 अरब से ज्यादा का UPI ट्रांजेक्शन हुआ है .
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022-23 में UPI से 84 अरब का ट्रांजेक्शन हुआ था लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 में 131 अरब से भी अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है. सबसे अच्छी बात ये है कि UPI का दबदबा सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि काफी तेजी से दुनिया भर में भी बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें-World Bank: तेज रफ्तार से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था, 2024 में 7.5% पर रहेगी GDP ग्रोथ रेट
कमेंट